Explore

Search

Tuesday, March 18, 2025, 12:38 pm

Tuesday, March 18, 2025, 12:38 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

आस्था वृद्धाश्रम में जोधपुर के पत्रकार मनाएंगे होली का त्योहार, तैयारियां शुरू

Share This Post

पूरे प्रदेश में पत्रकारों का जोधपुर में दूसरा नवाचार, वृद्ध आश्रम के वृद्ध जनों के साथ मनाएंगे होली का त्यौहार

सुनील वर्मा. जोधपुर 

जोधपुर के पत्रकार 12 मार्च को आस्था वृद्धाश्रम में होली मनाएंगे। वृद्धजनों के संग, पत्रकार परिवारों के अलावा जनप्रतिनिधियों से लेकर राजनेताओं के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी करेंगे शिरकत, न्यायाधिपतियों से लेकर अधिवक्ताओं के साथ-साथ विभिन्न संगठनों की प्रतिनिधि करेंगे शिरकत। जोधपुर के आस्था वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्ध जनों के प्रति सेवा के भाव के उद्देश्य को ध्यान में रखकर पूरे राजस्थान में होली का त्योहार लीक से हटकर मनाने के उद्देश्य से पिछली बार की तरह इस साल भी मारवाड़ प्रेस क्लब के पत्रकार जोधपुर के पाल रोड खेमे के कुआं स्थित आस्था वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों की सेवा करने के साथ होली का पर्व बड़े ही प्रेम और सौहार्द के साथ मिलकर मनाएंगे। आस्था वृद्ध आश्रम के प्रभारी राजेंद्र सिंह परिहार अपनी पूरी टीम के साथ इस आयोजन को लेकर सहयोग कर रहे हैं।

मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने बताया कि राजस्थान के इतिहास में जोधपुर के पत्रकारों द्वारा यह दूसरा नवाचार है जब होली के अवसर पर वृद्ध जनों के साथ राजस्थान के प्रमुख पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा होली की खुशियां बांटी जा रही है, पिछली बार जोधाणा वृद्ध आश्रम में होली का त्योहार वृद्ध जनों के साथ मनाया गया था, इस बार आस्था वृद्ध आश्रम के 80 के ज्यादा वृद्ध जनों के साथ होली का त्यौहार उन वृद्ध जनों की सेवा करके उनका मुंह मीठा करा कर मनाया जाएगा। जिसकी तमाम आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। होली के इस आयोजन को अनूठा बनाने के लिए मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद, उपाध्यक्ष सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास, संयुक्त सचिव गिरीश दाधीच, मनोज गिरी, संगठन सचिव विक्रम दत्त, कार्यकारिणी सदस्य ललित परिहार, माधव सिंह, ललित सिंह, मनीष दाधीच व जितेंद्र दवे के मारवाड़ प्रेस क्लब अध्यक्ष आरएस थापा, सचिव मोहित हेड़ा,ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश खटनावलिया और सचिव सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित अपनी पूरी टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से जुट हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में पत्रकार परिवारों के अलावा जनप्रतिनिधियों से लेकर राजनेताओं के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी शिरकत करेंगे तो न्यायाधिपतियों से लेकर अधिवक्ताओं के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। विभिन्न पत्रकार संगठनों के अलावा जोधपुर के सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी और समाजसेवी भी शिरकत करेंगे। राजस्थान के लोक कलाकारों,लोक नृत्यको,लोक गायकों,जादूगरों और टेलीविजन और फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकार भी शिरकत करेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment