पंकज जांगिड़. जोधपुर
ढूंढ़ा राक्षसी को मारने से जुड़ी ढूंढ़ परंपरा के तहत “ढूंढ़ ढूंढ़ कर मारू ढूंढ़ा, टाबरियों ने छोड़ दे ढूंढ़ा”…की स्वर लहरियों के साथ नवजात बच्चों की ढूंढ़ उतारी जाती है, इससे बच्चों की सारी बुरी बलाएं टलती है। जिसके चलते कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड के सेक्टर 6 स्थित एचक्यू पार्क विकास समिति की ओर से ढूंढोत्सव मनाया गया।
समिति के शंकरलाल जांगिड़ ने बताया कि ढूंंढोत्सव के दौरान चंग की थाप के साथ होरी गायक पंकज जांगिड़ और सहयोगियों ने सामूहिक होरिया गाते हुए घर-घर जाकर नवजात शिशु के दीर्घायु, सुख-समृद्धि और सुखद स्वास्थ्य की मंगल कामनार्थ ढूंढ किया। इस दौरान प्राप्त राशि पार्क के विकास कार्य हेतु समिति में भेंट की गई।
