राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
अब ‘‘फर्स्ट रेस्पॉन्डर’’ वाहन 112 हेल्पलाइन नम्बर के जरिये पहॅुचेगी आमजन तक पुलिस। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिह ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा पुलिस के रेस्पॉस टाइम को लगातार सुधार कर त्वरित कार्यवाही के लिये के लिये राजस्थान पुलिस को 100 ‘‘फर्स्ट रेस्पॉन्डर’’ वाहन मुहैया करवाये है। इसी कड़ी में जिला जोधपुर ग्रामीण पुलिस को आमजन की सहायतार्थ और आपातकालीन स्थिति में ‘‘फर्स्ट रेस्पॉन्डर’’ के लिये 10 वाहन मुहैया करवाये गये है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त वाहन जिला पुलिस के साथ 24ग्7 घण्टे तैनात रहेगें । आमजन द्वारा कहीं भी कोई दुर्घटना/घटना होने पर या कोई आपातस्थिति होने पर तुरन्त सुविधा मुहैया करवाने के लिये ‘‘डायल नम्बर 112’’ से काल्स करने पर उक्त शिकायत अभय कमाण्ड सेन्टर/मुख्यालय पर प्राप्त होगी। जहॉं से सिस्टम कन्ट्रोलर द्वारा सूचनाकर्ता की लोकेशन पर वाहन को उनके पास तुरन्त सहायतार्थ ‘‘फर्स्ट रेस्पॉन्डर’’ के रूप में भेजेगें। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अपनी लिखित शिकायत भी नोट करवाना चाहे तो वह अपनी शिकायत भी इस नम्बर पर नोट करवा सकता है।
उक्त वाहनों में अत्याधुनिक टेक्नालॉजी से पूरिपर्ण किया गया है जिसमें -04 कैमरा (वाहन के चारो दिशाआंे मे), 02 एयरबैग, 01 मॉनिटर सिस्टम सीम सहित, जी.पी.एस. सिस्टम, प्राथमिक उपचार किट (स्टैचर, कम्बल, टॉर्च, दवाईयों आदि), 03 हेलमेट, 03 डण्डे, 01 अग्निशमन यंत्र सहित कई प्रकार के किट दिये गये है जो कि आपातकालीन स्थिति में पुलिस के लिये मददगार साबित होगे।
इन वाहनों को आज कार्यक्रम के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के साथ अति.पुलिस अधीक्षक श्री नवाब खान, संचित निरीक्षक श्री नरेन्द्र पंवार, सुमेरसिंह व ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के श्री शान्तनु कुमार पात्रा, पंकज जावा के साथ कई पुलिसकर्मियों के साथ द्वारा जिला जोधपुर ग्रामीण के विभिन्न थानों में रवाना किया गया।