पंकज जांगिड़. जोधपुर
सर्व पितृ अमावस्या पर बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में सभी के सुख-समृद्धि, सुखद स्वास्थ्य और विश्व कल्याण व विश्व शांति के लिए हवन किया गया। साथ ही सर्व पितृ अमावस्या होने के कारण जीवात्माओं की मुक्ति, शांति व मोक्ष के लिए विशेष आहूतियां प्रदान कर सभी के मंगल कामनाओं के लिए भगवान श्री विश्वकर्मा से प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल, सचिव मास्टर रामदयाल धामू सहित मंदिर कमेटी के भेराराम आसदेव, रामदयाल जादम, श्री पंचायत के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भाकरेचा सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।
