दीपक कुमार सिंघवी. जोधपुर
आज अमर नगर में ओजस्वी प्रवचनकार साध्वी श्री स्नेहझरा श्री जी आदि ठाना की निश्रा में भव्यतम रूप से भगवान नेमिनाथ प्रभु की कल्याणक भूमि गिरनार तीर्थ की भाव यात्रा मुंबई के सूप्रसिद्ध संगीतकार त्रिलोकभाई भोजक ने अपनी टीम के साथ बहुत ही सुंदर भावों के साथ करवाई जिसमें 200 श्रावक श्राविकाओ ने भाग लियाकार्यक्रम के दौरान संघ के गणमान्य उपस्थित रहे गौतम जी सुराना, अशोकजी पोरवाल, किशोरजी सुराना, जयनतिलालजी श्रीश्रीमाल, राजेंद्रजी श्रीश्रीमाल, जयेशभाई श्रीश्रीमाल, राकेश श्रीश्रीमाल महेंदजी सुराना, महेंद्र बोहरा दीपक सिंघवी वीरेंद्रजी लोढ़ा, रतनजी पारेख, कार्यक्रम पच्चात संघ की तरफ़ से प्रसादी का आयोजन किया गया
