एक वीडियो सामने आया है जिसमें अपराधियों के साथ बीडी कल्ला एसपी ऑफिस में नजर आ रहे हैं, ऐसे में ब्राह्मणों ने कल्ला पर लगाए ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप, बीकानेर में कल्ला का विरोध शुरू
कैलाश बिस्सा. बीकानेर
बीकानेर में नया शहर थानाधिकारी गोविंद व्यास से दुर्व्यवहार मामला गरमा गया है। बीकानेर के लोग इस मामले में मौजूदा एमएलए और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला और कांग्रेस प्रत्याशी पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगा रहे हैं। एक वीडियो सामने आया है जिसमें बीडी कल्ला कुछ कार्यकर्ताओं के साथ एसपी ऑफिस में नजर आते हैं। बताया जाता है कि वे इस मामले को चुनावी माहौल में गरमाने से बचाने में लगे हैं ताकि उन्हें वोटों का नुकसान नहीं हो।
इधर बीडी कल्ला पर लोग ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं। विवार को एक ब्राह्मण बहुमूल्य क्षेत्र में ब्राह्मण थानाधिकारी पर कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया था और खुद को ब्राह्मण नेता कहने वाले बीडी कल्ला पर आरोप है कि वे अपराधियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बात को रफा दफा करने में लगे हैं। लोग कहने लगे हैं कि वाह कल्ला जी, देख लिया आपका ब्राह्मण वाद, आपके लिए वो पहले हैं और आपका शहर बाद में ??
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला एसपी ऑफिस पहुंचे और अपराधियों की पैरवी करने का आरोप है। कांग्रेस देहात ज़िलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग भी हैं साथ नजर आ रहे हैँ। दरअसल बीकानेर का ये मामला राज्य स्तर पर छा गया है। लोग कहने लगे हैं कि ब्राह्मणों का विरोध कर कल्ला अपनी कब्र खुद ही खोद रहे हैं। शर्म आती हैं आपको पुष्करणा कहते हुए, एक पुष्करणा थानाधिकारी का आपने अपराधियों के सामने सिर झुका दिया हैं, शहर आपको माफ नहीं करेगा !!
बीकानेर शहर बदहाल हैं, बीड़ी कल्ला अपराधियों के साथ हैं !
रविवार रात की घटना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे बीड़ी कल्ला एक पुष्करणा ब्राह्मण थानाधिकारी को थप्पड़ मारने वाले अपराधियों को बचाने में जुटे हैं। ऐसे में पूरे शहर में कल्ला की बदनामी हो रही है। जैसलमेर शहर के गोविंद व्यास वर्तमान में बीकानेर नया शहर में सीआई पद पर कार्यरत हैं। कानून के रखवालों के साथ अन्याय एवम् अभद्र व्यवहार करना मुलजिम को निसंदेह गिरफ्तार कर सख्त सजा अनिवार्य है। असामाजिक तत्वों द्वारा उदंड करना और उनके रखवालों द्वारा किसी भी प्रकार का आश्रय देना यह प्रजातंत्र का गला गोटना है। राइजिंग भास्कर संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग के साथ दोषी पाए जाने वाले अपराधियों पर कारवाई की मांग के साथ इस प्रकार के व्यवहार की कड़ी निन्दा करता है। कानून के रखवालों पर असमाजिक तत्वों द्वारा हमला जनतंत्र पर हमला है।
