Explore

Search

Friday, December 27, 2024, 8:12 am

Friday, December 27, 2024, 8:12 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जैसलमेर में भाजपा प्रत्याशी छाेटूसिंह भाटी के विरोध का वीडियो वायरल, लोगों ने गुस्सा जताया

Share This Post

कैलाश बिस्सा. जैसलमेर

जैसलमेर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी का जगह-जगह विरोध हो रहा है। लोगों में उनके प्रति नाराजगी जाहिर हो रही है। उनके दस साल के कार्यकाल का गुस्सा अब फूट रहा है। लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि जब आप दस साल विधायक रहे तब कहां थे, उनके काम नहीं हो रहे थे और लोग उनके कार्यालय के चक्कर काटते थे और आप जवाब नहीं देते थे। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोगों की नाराजगी सामने आई है।

वीडियो में लोग छोटूसिंह के 10 साल के कार्यकाल में जैसलमेर की जनता के विकास कार्य नहीं करवाने का आरोप लगा रहा है। अब पुनः जनता के द्वार जाने पर जैसलमेर की जनता खरी-खरी सुना रही है। लोगों का कहना है कि 5 साल तक आपके ऑफिस में आपके आगे हाथ जोड़ते रहे हम, आपने अपने भाई को कंस्ट्रक्शन का काम दे दिया। रही कसर उन्होंने पूरी कर ली। मात्र उसी सड़क पर डामर बिछाकर इतिश्री कर दी। लोगों का कहना है कि अब जनता जाग चुकी है और चुनाव में हिसाब चुकता किया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment