शिव वर्मा. जोधपुर
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जोधपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने उनका भव्य स्वागत किया। शेखावत ने नड्डा की अगवानी की और उन्हें माला पहनाकर अभिनंदन किया। दोनों नेताओं ने काफी देर तक मंत्रणा की और भाजपा उम्मीदवारों की जीत की रणनीति तय की। नड्डा ने इस दौरान कार्यकर्ताओं में जीत का मंत्र फूंका। शेखावत ने आश्वस्त किया कि राजस्थान में कमल खिलेगा और जनता का मोदी की नीतियों का समर्थन मिलेगा।
