विधायक मनीषा पंवार ने की अधिकाधिक मतदान की अपील
पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब के संयुक्त तत्वावधान में बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन हुआ।
मंदिर कमेटी के सचिव मास्टर रामदयाल धामू ने बताया कि शहर विधायक मनीषा पंवार के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ अधिवक्ता कन्हैयालाल जांगिड़ के विशिष्ट आतिथ्य, श्री पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरुप धनेरवा एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल, मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, समाज बंधुओं, मातृशक्ति व भक्तों की मेजबानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संकीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें भजन गायक पंकज जांगिड़ एंड पार्टी, चंद्रसिंहमामा, भंवरलाल सलूण, मंजू डागा, गीता मेवाड़ा, नीरु जांगिड़, सावित्री जांगिड़ आदि ने भक्ति सरिता प्रवाहित की, जिन पर सुदामा का स्वांग रचे सवाई राम सहित समाज के लोग व श्रद्धालु झूमते हुए आनंदित और उत्साहित नजर आए। इस दौरान अन्नकूट की मनोरम झांकी सजाई गई। संध्या आरती के बाद भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके शहर विधायक मनीषा पंवार ने सभी से अधिकाधिक मतदान के लिए अपील की। मंदिर कमेटी के भींयाराम सलूण, भेराराम आसदेव, गणपतलाल जायलवाल, रामदयाल जादम, भंवरलाल सलूण, राधेश्याम डोयल द्वारा सभी का दुपट्टा पहनाकर कर बहुमान किया गया। कार्यक्रम में बाबुलाल सलूण, कालुराम लुंजा, गुलाब प्रसाद बरड़वा, कैलाश जायलवाल, किशन बाघमार सहित अनेक समाज बंधु व मातृशक्ति शामिल हुए।
