राखी पुरोहित. जोधपुर
वरिष्ठ नागरिक सेवा एवं विकास संस्थान रातानाडा की नवंबर माह की मीटिंग पंचवटी कॉलोनी बाल उद्ययान में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष लालचंद पारख ने की। मीटिंग की शुरुआत लालसिंह पंवार द्वारा प्रार्थना सभा से हुई। संरक्षक डॉ. कृष्ण स्वरूप गुप्ता ने मुख्य वक्ता डॉ. सुरेन्द्र देवड़ा का संस्थान के दुपट्टे से स्वागत किया। साथ ही अध्यक्ष लालचंद पारख ने वक्ता की संक्षेप जानकारी दी। डॉ. देवड़ा ने नवंबर माह मे जन्मदिन वाले सदस्य सुबोध चंद्रा मित्तल, आरके गुप्ता, शकुंतला शर्मा, लालसिंह पंवार, लीला पंवार, सुनीन्द्र पाल कुलश्रेष्ठ, हरीशचंद शर्मा का संस्थान का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया l वक्ता डॉ. देवड़ा ने वरिष्ठ नागरिको के हृदय सम्बन्धित रोग व बचाव की विस्तृत में जानकारी दी। साथ ही उपस्थित सदस्यों ने प्रश्नोत्तर द्वारा अपनी समस्याओं समाधान किया। डॉ. कृष्ण स्वरूप गुप्ता ने धन्यवाद संबोधन के पश्चात वक्ता को संस्थान का स्मृति चिन्ह व धवल जीवन पुस्तक भेट कर सम्मानित किया। अल्पहार व शांति पाठ के बाद विसर्जन हुआ ।