जैसलमेर में रूपाराम की गड़ीसर से हनुमान चौराहा तक विशाल रैली आज
कैलाश बिस्सा. जैसलमेर
सोनार से सम तक जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रूपाराम का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। लोगों ने रूपाराम को कंधों पर उठा लिया और रूपाराम जिंदाबाद के नारे लगे। हर तरफ रूपाराम की झलक पाने को लोग आतुर थे। युवा नाच रहे थे और बुजुर्ग आशीर्रवाद दे रहे थे। फूलों की बरसात से सम के रेगिस्तान के धोरे महक उठे। रूपाराम ने सबका हाथ उठाकर और हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। इस बार रूपाराम के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे। जो माहौल जेपी नड्डा की सभा में नहीं बन पाया वह एक ही दिन में रूपाराम के पक्ष में बनता नजर आया। लोगों ने अपने विधायक को सिर आंखों पर बिठाया। रूपाराम ने कहा कि मैं आपके बीच में हमेशा था और रहूंगा। मैं कभी आपको निराश नहीं करूंगा। मैंने क्षेत्र के विकास के लिए अपने को समर्पित कर दिया है। ठेठ जैसलमेर बोली में बात करते हुए उन्होंने इस प्रेम और विश्वास के लिए जनता का आभार जताया।
जैसलमेर के सम गांव में कांग्रेस प्रत्याशी रूपाराम धनदेव के समर्थन में आयोजित सभा में जनता का ज्वार उमड़ पड़ा। कांग्रेस नेता जानब खान भैया ने रूपाराम धनदेव के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया। सभा में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटी। सभा में कांग्रेस नेता व घर्मगुरू हुसैन फकीर, नगर परिषद अध्यक्ष हरिवल्लभ कला, जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, पूर्व नगर परिषद सभापति अशोक तवर, कांग्रेस नेता पवन सुदा, उपसभापति खीम सिंह, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र बारूपाल, उपसभापति खीम सिंह, कांग्रेस नेता जनक सिंह, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल आदि कई नेता भी मंच पर थे और सबने उद्बोधन दिया।
सोनार नगरी के सोने के किले में अविस्मरणीय स्वागत, हर तरफ एक ही नारा- बस रूपाराम
इधर शाम को जैसे ही रूपाराम धनवे सोनार किले में पहुंचे तो दुर्गवासियों ने रूपाराम को घेर लिया। रूपाराम के नाम के जयकारे लगने लगे। युवाओं ने रूपाराम को कंधे पर उठा लिया। हर तरफ लोगों में रूपाराम के स्वागत की आतुरता दिख रही थी। ब्राह्मणों और विभिन्न समुदाय के लोगों ने रूपाराम का अविस्मरणीय स्वागत किया। जैसलमेर कांग्रेस प्रत्यासी रूपाराम का सोनार दुर्ग में प्रचार में जगह जगह स्वागत के साथ फूलों की वर्षा हुई। यहां तक कि उन्हें गोदी में उठा लिया गया। मुखोटा लगाए रूपाराम का समर्थन करते देखे गए। इसी प्रकार प्रात सम क्षेत्र में भी भारी संख्या में जन सैलाब देखा गया जो की फोटो बया कर रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार को गड़ीसर से हनुमान चौराहा तक विशाल रैली का आयोजन होगा। इसमें संदेह नहीं कि इस प्रकार का जनसैलाब रूपाराम की ताकत का परिचयायक है। कुछ लोगों का कहना है सनातन धर्म की रक्षा हेतु रूपाराम को विजय दिलाकर एक परिवार का वर्चस्व का दबदबा मिटाना है। दूसरी तरफ स्वयं स्वच्छ कार्य के कारण पार्टी ने भरोसा कर टिकट दिया है। आम गणित वर्तमान विधायक की जीत के साथ पोकरण शहर महंत प्रताप पुरी की विजय का दावा बता रहे हैं। इसमें संदेह नहीं वोटर जागरूक किस समय किसकी लॉटरी खुलेगी यह वक्त बताएगा। वोटर साइलेंट है, किंतु वर्तमान विधायक का 5 साल का रिकॉर्ड को देखकर आम मतदाता का रुख कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में ज्यादा हैं। पूर्व विधायक छोटू सिंह भी 10 साल विधायक में उपलब्धियां नगण्य बता रहे है, जिन्हे टिकट नहीं मिला वे भी नाराजगी बरकरार है। ऊंट किस करवट पर बैठेगा यह नतीजे के बाद ज्ञात होगा।
