राखी पुरोहित. जोधपुर
पूज्य सिंधी हिंदू पंचायत बासनी द्वारा लूणी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बिश्नोई का पंचायत द्वारा पखर पहना कर शॉल ओढा कर अभिनंदन किया गया। महेंद्र सिंह ने पंचायत को पूरे सिंधी समाज के सामने यह आश्वासन दिया कि उनके विधायक बनते ही सिंधी समाज का हर संभव पूर्ण करने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। उनके इस आश्वासन के पश्चात सिंधी समाज ने भी एकमत होकर उनकी इस विधानसभा चुनावों में वोट का सपोर्ट देने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंधी मेडिकल एंड वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल टेवानी ने की एवं कार्यक्रम का संचालन पंचायत के महासचिव विनोद धनवानी ने किया। इस अवसर पर पंचायत के अध्यक्ष सुनील मीरचंदानी, महासचिव विनोद धनवानी, कोषाध्यक्ष खुशालदास टहिल्यानी सहित पंचायत के सभी पदाधिकारी, सदस्य व समाज के क्षेत्रवासी उपस्थित हुए