Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 6:19 pm

Sunday, April 20, 2025, 6:19 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को तुरंत गिरफ़्तार करने सहित विभिन्न मांगों को ज्ञापन सौंपा

Share This Post

कैलाश बिस्सा. जैसलमेर

करणी राजपूत सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को बंद की सफलता के बाद दोपहर में करणी सेना और सर्व समाज ने जिला कलेक्टर को हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह ने इस घटना की घोर निंदा की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। राजस्थान में पुलिस प्रशासन की विफलता की आलोचना की। उन्होंने साफ-साफ कहा कि राजस्थान में पुलिस और कानून नाम की कोई चीज नहीं है। एक कोहिनूर हमसे बिछड़ गया। अगर समय पर सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई होती तो सुखदेवसिंह गोगामेडी हमारे बीच होते। करणी सेना ने कई मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

इससे पहले राजपूत समाज और सर्व समाज के नेताओं ने सभा को संबोधित किया और इस घटना की निंदा करते हुए आगामी कदम उठाने का आह्वान करते हुए रणनीति बनाई। साथ ही इसे सुखदेवसिंह गोगामेडी परिवार के लिए आपदा बताया। राजपूत नेताओं ने कहा कि दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment