तनमय बिस्सा. जैसलमेर
लोकसभा आम चुनाव – 2024 के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियों के संदर्भ में मतदाता सूचियों में अपना नाम खोजने के लिए वोटर हेल्प लाईन एप(टभ्।) के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा व्यवस्था की गई है।
प्रभारी अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने इस संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही स्वयं सेवी संगठनों को पत्र प्रेषित कर सूचित किया है कि वे वोटर हेल्प लाईन एप(टभ्।) की आमजन को अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करें। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी से 18 फरवरी तक मतदाता सूची में नाम खोजने के लिए राज्य व्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मतदाता एप यथा वीएचए, सक्षम, केवाईसी, सी-विजिल, 1950 टोल-फ्री नम्बर आदि की जानकारी दी जायेगी।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे इस अभियान के दौरान अपने विभाग के कार्यक्रमों, प्रशिक्षणों, संगोष्ठीयों के माध्यम से वोटर हेल्प लाईन एप के द्वारा मतदाता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया से अवगत करवाये एवं संबंधित फोटोग्राफ एवं संख्यात्मक सूचना वॉटसअप ग्रुप अथवा ई-मेल के माध्यम से स्वीप प्रकोष्ठ को भिजवाना सुनिश्चित करें।