शिव वर्मा. जोधपुर
पट्टा सुदा आवासीय कॉलोनी के मकान मालिकों को वन विभाग द्वारा जबरदस्ती नोटिस थमाने पर मंडोर क्षेत्र के अलग-अलग कॉलोनियो के लोगों में ने सोमवार को आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। जोधपुर रोटरी सर्किल स्थित वन विभाग कार्यालय में हाथों में मकान के पट्टे लेकर प्रदर्शन करते लोग मंडोर क्षेत्र के गऊ घाटी पैतलाब नरसिंह कॉलोनी स्थानीय क्षेत्रवासी लोगों ने प्रदर्शन किया।
