डीके पुरोहित. जोधपुर
जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के सजाड़ा के पास हुए टैक्सी चालक के मर्डर के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसमें सामने आया कि टैक्सी चालक को चोर समझ कर आरोपियों ने रुकवाया था । इस दौरान टैक्सी चालक से कागज भी मांगे थे डर के मारे जब चालक ने टैक्सी भगाई तो उन्होंने पीछा कर उसे पर पत्थर भी मारे और बाद में उसे रोक कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे हुई पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपी केमिकल फैक्ट्री का मालिक है जिसने चोरी के शक में इस वारदात को अंजाम दिया।
पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए एडीसीपी चंचल मिश्रा ने बताया कि इस मामले में आरोपी भवानी सिंह पुत्र भीख सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। भीखसिंह झालामंड के पास केमिकल की फैक्ट्री चलाता है। घटना की रात जब ऑटो चालक सवारी के साथ निकला तो उन्होंने उसे रुकवाया था। गांव में हो रही चोरियों के शक में उसे रोक कर पूछताछ की इस दौरान उसे ऑटो के कागज भी मांगे। ऑटो चालक हरीश लूट के डर से डर गया और अपने ऑटो को भागने लगा। आरोपियों ने कार समझ कर उसका पीछा करना शुरू किया और उस पत्थर मार कर ऑटो को रुकवाया। बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से आरोपी अपने गांव बिरामी में ही छिपा हुआ था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
