सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)।
कस्बे के बस स्टैंड के पास स्थित रावण के चबूतरे में शनिवार को वैदिक मन्त्रोच्चार व गाजों बाजों के साथ होली का डांडा रोपा गया।
कस्बे में शनिवार दोपहर को दशहरा मैदान में शुभ मुहूर्त में राजस्थानी ढोल थाली की थाप के साथ पंडित प्रवीण दाधीच के मुखारविंद से वैदिक मन्त्रोच्चार व जयकारों के साथ होली का डांडा रोपा गया। इस दौरान वार्डपंच हरिसिंह भाटी, गिरधारीराम भाटी, डूंगरराम मेघवाल, कैलाश मेघवाल, रामनिवास भाटी, यशराज दाधीच, ऊंकारराम बेलदार, चुतरसिंह, प्रकाश जैन, कैलाश मेघवाल, ताराचंद भंवरिया व लक्ष्मण सोलंकी तथा भैराराम मेघवाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित है।
