राष्ट्र का गौरव सम्मान प्राप्त करने वाले खोजा का हुआ अभिनंदन, चौकीदारों की ढाणी हरियाढाणा में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
भामाशाह व आईएमसी निदेशक धर्माराम खोजा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति ही देश का वास्तविक विकास है। देश की शिक्षा मजबूत होगी तो राष्ट्र भी ताकतवर होगा।
निकटवर्ती हरियाढाणा रुणेचा माता थान स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आईएमसी निदेशक धर्माराम खोजा हरियाढाणा ने कहा की शिक्षा का प्रचार प्रसार ही देश की उन्नति की प्रमुख ताकत है। शिक्षा से ही देश का चौमुखी विकास होता है। शिक्षा को बढ़ावा देने से देश व प्रदेश में निरक्षरता की कमी आएगी और साक्षरता का ग्राफ बढ़ता रहेगा। ढाणी ढाणी तक शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित कर आगे लाना चाहिए। पांचाराम फौजी ने कहा कि भामाशाहों को सरकारी विधालयों में समय समय पर जाकर शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए। जिसे सैंकडो बच्चे शिक्षा के प्रति जुड़कर अपना स्वर्णिम भविष्य बना सकते है। सरपंच हंसराज भाटी, प्रताप राम खोजा, सुखबीर सिंह मुंडेल व कमल गगवानिया में भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा स्कूल के सभी विद्यार्थियों को स्टेशनरी वित्तरित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने विधायक अर्जुनलाल गर्ग को रुणिचा माता थान प्राथमिक विद्यालय को कर्मोन्नत करने का ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका मंजू मेघवाल, सुनील दधीच, महेंद्र फड़ाक, सुखराम टाक, सियाराम देवासी, बाबूलाल वैष्णव सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।