राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ नई दिल्ली युवा संगठन जोधपुर के तत्वावधान में खेतानगर विकास समिति, झालामंड जोधपुर की नवगठित कार्यकारिणी एवं जिला/पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी के थानास्तरीय नवनियुक्त सीएलजी सदस्यो का नागरिक अभिनंदन कर स्वागत सम्मान किया गया। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के युवा जिलाध्यक्ष पुखराज प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान खेतानगर, नारायण नगर, आदर्श नगर, बनावडियो की ढ़ाणी ढ़ंड झालामंड चौराहा के आसपास के संपूर्ण क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को जागरूक करने के लिए *राजस्थान सरकार के द्वारा पुलिस जन सहभागिता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जागरूकता के कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जलदाय विभाग के अधिकारी जगदीश प्रजापति, मदनलाल पुत्र गोपाराम बनावड़िया ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त पुलिस बोरानाडा नरेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस थाना अधिकारी कुड़ी भगतासनी के राजेंद्र चौधरी, पुलिस उप निरीक्षक नरपत सिंह राठौड़, विशनाराम प्रजापति पुनाराम प्रजापत राजेंद्र प्रजापत, झालामंड चौराहा व्यापारी संगठन के अध्यक्ष सुरेश प्रजापत, गौ रक्षक दयाल राम प्रजापत, प्रतिनिधि दशरथ प्रजापति, सरवन कुमार मोरवाल, शिव लोदवाल, गोविंद राम, सेठाराम, राजेंद्र कुमार प्रजापति नारायण नगर के अध्यक्ष नारायण सिंह राजपुरोहित सीएलजी मेंबर मोनिका प्रजापति निर्मला कंवर राजेश कुमार इत्यादि की उपस्थिति रही। इन सभी का मारवाड़ की परंपरा अनुसार स्वागत सम्मान किया गया। इसके पश्चात इन्होंने जागरूकता के संबंध में अवगत करवाया। पुलिस गतिविधियों के बारे में पुलिस और आमजन के बीच में सहयोग के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही साथ यातायात जागरूकता के संबंध में भी कार्यक्रम के दौरान समस्त पधारे हुए अतिथियों को स्मृति स्वरूप गांधी डायरी एवं पेन प्रदान किया गया। धर्म के अंत में सभी का आभार प्रकट कर पुखराज प्रजापति ने धन्यवाद ज्ञापित किया।