दीपक कुमार सिंघवी. जोधपुर
आचार्य विजय हसंरत्न सूरीश्वर महाराज 7 जून को जोधपुर पहुंचेंगे। उनका चातुर्मास यहीं होगा। उवसग्गहरं आराधक परिवार ट्रस्ट जोधपुर व पाल रोड सकल जैन श्री संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में संघ के दिनेश मुणोत ने बताया कि संघ के श्रावक ने बहुत ही उत्साह के साथ मुंबई पधारकर आचार्य श्रीमद् विजय हंसरत्न सुरीश्वर महाराज के चार्तुमास की बड़े भावों के साथ जय बोलाकर पधारे हैं। उसी उत्साह के साथ ही आज से ही हमें वर्षीतप व चार्तुमास आराधना में तन मन धन व समय के साथ जुड गए। सभी श्रावक आचार्य भगवंत के चार्तुमास की जोधपुर से जय बोलाने के साक्षी बने यह हमारे लिए गर्व की बात है जोधपुर शहर धन्य हो गया । इस वर्ष का चार्तुमास राजस्थान में एक नया इतिहास आयाम स्थापित करेगा। आचार्य श्रीमद विजय हंसरत्न सुरीश्वर महाराज साहब 7 जून को देवलाली तीर्थ से 1000 किलोमीटर का पैदल विहार कर 30 दिन में जोधपुर पहुंचेंगे । आचार्य भगवंत का 180 उपवास का पारणा वर्ली आडिटोरियम मुंबई में 31 मार्च को रखा है, जिसमें संभावित 10000 श्रावक व श्राविका हिस्सा लेंगे । ऐतिहासिक पल को निहारने के लिए लोग बड़े ही आतुर हैं। जोधपुर से चार्तुमास के जयोत्सव में भूरमल मरडिया, गौतमराज गोलियां, महावीर ललवाणी, राकेश भंडारी, सुधीर आंचलिया, राजेश बागरेचा, देवेन्द्र पारख, हेमेंद्र लोढ़ा, नितेश भंसाली, रितेश मेहता, विहांग सिंघवी, महिपाल जैन, उमेश बाघेल आदि पधारकर बड़े हर्षोल्लास के साथ जय बुलाई ।