गौ भक्तों ने भामाशाह का सम्मान किया
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
मालवास गांव स्थित राधे कृष्ण गौशाला में भामाशाह ने एंबुलेंस भेंट की जिस पर गौशाला समिति के विभिन्न पदाधिकारी ने भामाशाह का सम्मान करते हुए आभार जताया।
बंगलौर निवासी अशोक कुमार पुत्र मलाराम जलवानिया परिवार द्वारा गौ माता की सेवा एवं चिकित्सा व्यवस्था को लेकर गौ शाला में एंबुलेंस भेंट कर पुण्य का कार्य किया। राधे कृष्ण गौशाला अध्यक्ष रामनिवास चौधरी ने बताया कि जलवानिया परिवार का गौशाला कमेटी द्वारा साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया। वहीं गौ शाला कमेठी ने ग्रामीणों को ऐसे भामाशाह से प्रेरणा लेकर गौ माता की सेवा करने का आहवान किया। अध्यक्ष ने बताया कि मालावास के आसपास के क्षेत्र में गौ वंश के बीमार या दुर्घटना होने पर उन्हें समय पर गौ शाला लाया जाकर इलाज करवाया जा सकेगा। चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से जल्द ही गौ शाला में पशु चिकित्सालय भी स्थापित किया जाएगा।
तथा इस पुण्य कार्य के लिए भामाशाह को बधाई ददेते हुए आभार जताया। इस दौरान मालाराम, समू देवी, सुनील कुमार, गोरखाराम, धर्मेंद्र डूडी, गणपत गहलोत, हीराराम जलवानिया, महेंद्र देवड़ा, जगदीश देवड़ा, परसराम जलवानिया, भारमल खदाव मादलिया, हीराराम कच्छावा, भंवरलाल सुथार, मानाराम जलवानिया, भूटाराम, रामनिवास, नाथूराम खोजा, धर्माराम कड़ेला, बालू देवी डूडी, शीला देवी, इंदिरा देवी व अन्य गौभक्त लोग मौजूद रहे।
