सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
कस्बे के रूप सुकून गौशाला में बुधवार को गर्मी के मौसम को मध्यनजर रखते हुए जीव दया ग्रुप भावी की तरफ से बोरुंदा गौशाला में एक पिकअप भरकर लगभग 35 क्विंटल लाल मीठे तरबूज गौ माता को खिलाएं गए। इस दौरान गौशाला में पिकअप से तरबूज उतार कर तथा तरबूज के टुकड़े करके गायों के चारे के ऊपर डालने में कई गौसेवकों ने मदद की। जिसमें जितेंद्र बोहरा भावी, अरिहंत खेजड़ला, रेखाराम मुथा पीपाड़, गौतम मुथा पीपाड़, अशोक पटेल, माली समाज अध्यक्ष बक्साराम कच्छावा, गोशाला अध्यक्ष रिकबचंद कोठारी, मुकेश कोठारी, राजू गुर्जर व सुरेश गोरी तथा मनोहरसिंह थिरोदा सहित लोग उपस्थित रहे।
