Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 2:39 pm

Sunday, April 20, 2025, 2:39 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियां शुरु

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बोरुंदा, पीपाड़, बिलाड़ा, डांगियावास व भावी सहित आधा दर्जन से अधिक गांवो में मंगलवार को जोधपुर केमिस्ट एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा चुनावी रणनीति तैयार करने सहित विभिन्न आवश्यक तैयारियो को लेकर दौरा किया। इसी क्रम में कस्बे वीर हनुमान मंदिर में भी बैठक आयोजित हुई। जहां क्षेत्र के ग्रामीण केमिस्टों को संगठन के प्रति समर्पित भाव रखने, चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने, अधिक से अधिक मतदान करने, बेहतरीन लीडरशिप चुनने, विभाग व सरकार द्वारा जारी नियमावली की अनुपालना करने, ग्रामीण केमिस्टों ने दवा विक्रेताओं के साथ आने वाली समस्याओं के निवारण में सहयोग करने सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान गोविंद गोदारा, नरपत गहलोत, भरत सिंह, राम लाल गोदारा, राकेश टाक, श्रलण दाधीच, शशांक, निसार अहमद, महेन्द्र गहलोत, नरेंद्र वैष्णव, हरीश दरयानी, अविनाश सिंघी, मनोज काबरा, महेश पिथानी, वीरेन्द्र चौधरी (शेरू), महेन्द्र चौधरी (लुक्खा), विपुल खण्डेलवाल, सुरेश गोयल, दीपक दुलानी, रोहित भागचंदानी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment