राखी पुरोहित. जोधपुर
लैब टेक्नीशियन ओसियां के जगदीश चौधरी का मथुरादास माथुर अस्पताल के ब्लड बैंक में राज्य सेवा में 6 वर्ष पूर्ण पूरे होने और 21 बार रक्तदान करने पर सिद्धार्थ सोशल सर्विस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के देव दहिया की ओर से सम्मान किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. हीरालाल मीणा ने साफा, दुपट्टा ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर महेश धाभाई, सुशील हर्ष, संजय चौधरी, पीयूष, भीमसेन प्रजापत, हनुमंत चौहान, धीरज गहलोत, दीपक कड़ेला, अनाराम प्रजापत, हिम्मतसिंह चौहान और अश्विन सरगरा मौजूद थे।
