किसान परिवार को दो लाख का नुकसान
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
कस्बे के पीपली चौराहे के पास पहली बारिश के साथ ही आकाशी बिजली गिरने से एक भैंस एक छोटी भैंस व एक गाय सहित तीन की मौत हो गई।
कस्बे में गुरुवार का दिन पहली बारिश के चलते अच्छा रहा। लेकिन बरसात के दौरान तेज गर्जना के साथ पीपली चौराहे के पास खुर्शीद मोहम्मद पुत्र बलीखां मुस्लिम लौहार के घर में आकाशीय बिजली गिरने से एक गर्भवती भैंस, एक भैंस उम्र 2 वर्ष व एक गाय तीन 3 वर्ष तीनों की मौत हो गई । गनीमत यह रही की पशुओं की सेवा करने वाली महिला जैसे ही चारा डालकर घर में पहुंची वैसे ही आकाशीय बिजली पीछे इन जानवरों पर गिरने से मौके पर मौत हो गई। मुरा किस्म की भैंस, एक छोटी भैंस व एक गाय की अनुमानित कीमत करीब दो लाख बताई जा रही है। जिससे किसान परिवार को भारी नुकसान हो गया। वहीं बारिश के चलते करंट लगने से कस्बे के पुराने बिजली घर के पास एक गाय की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से तीन पशुओं की मौत की खबर लगने पर आसपास के ग्रामीणों की किसान के घर भारी भीड़ लग गई।
