शिव वर्मा. जोधपुर
श्री बालाजी धाम सुन्दरकाण्ड मंडली द्वारा गुरुवार को प्रताप नगर गुरुओं के तालाब के बालाजी धाम में वाल्मीकि समाज के स्वच्छता सैनिकों का पुष्प वर्षा से स्वागत कर सम्मान अभिनंदन कर सामुहिक भोज कर समरसता युक्त व भेदभाव मुक्त राष्ट्र का संदेश दिया गया । मंडली के अध्यक्ष रुद्र श्रीमाली ने बताया कि स्वच्छता सैनिक बन्धुओ को ढोल नगाड़ों से स्वागत कर पुष्प वर्षा के साथ लाया गया फिर सभी मोतियों की माला पहनाकर स्वागत व उपहार देकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद संगठन मंत्री विष्णु गौतम ने कहा कि हिन्दू हिन्दू सहोदरा , न पतितो भवे के सिद्धांत पर चलते हुए अब सभी हिन्दू को सगे भाई की तरह रहना चाहिए। समरसता युक्त समाज की स्थापना से ही सनातन धर्म प्रबल होगा।
पंडित जीवराज श्रीमाली ने कहा आज सोशल मीडिया पर नैरेटिव बना कर फैलाया जा रहा है कि हिन्दू समाज मे छुआछूट भेदभाव आज भी है लेकिन सनातन संस्कृति में इसका कोई स्थान नही । भेदभाव रहित समरस समाज के निर्माण से ही नवीन भारत का उदय हो सकता है। ईस कार्यक्रम का मुख्य सुत्रधार दिपक घारु व इस दौरान मोहनलाल पारस दिनेश अभिषेक जितेन्द्र ओम मेवाङ विष्णु प्रजापत सहित कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया ।
