मादलिया के राजकीय विद्यालय में 51 पौधे लगाए, शिक्षक महिपाल खदाव ने जन्मदिन पर 101 पौधे लगाने का लिया था संकल्प
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
राजकीय उच्च माध्यमिक मादलिया में शिक्षक महिपाल खदाव ने 51 पौधे लगाए जिसमें शिक्षकों व विद्यार्थियों ने सहयोग करते हुए सरंक्षण का संकल्प लिया।
पौधरोपण कार्यक्रम में महिपाल खदाव के साथ प्रधानाचार्य धनाराम पालेचा, बगदाराम प्रजापत, गोरधनराम ठिंगला, मांगीलाल, गणपतराम, सुरेश जागिड़, बाबुलाल सोनी, हनुमान, दिनेश व तरुण सहित शिक्षक गण व विद्यार्थीयों में सुरेन्द्र, मुरली, मनोहर, अंजली, कोमल, भारमल, सुरेन्द्र, मीरा व मनीष ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया। जिसमें नीम, बादाम, चुरेल, शीशम, कनेर, कोनोकारपस व पीपल सहित कई किस्म के पौधे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि महिपाल खदाव ने उसके जन्मोत्सव 21 मई 2024 को बारिश के मौसम के दौरान 101 पौधे लगाने का संकल्प लिया था उसी कड़ी के तहत मंगलवार को 51 पौधे लगाकर संकल्प पूरा करने की दिशा में पहली कड़ी के तहत पौधे लगाए गए इसमें अधिकतर छायादार पौधे लगाए गए।
पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
बोरुंदा। जिले के कृषि उच्च अधिकारियों ने कृषि क्षेत्र का किया निरीक्षण।वर्षा जल संचय के लिए निर्मित फार्म पौण्ड का निरीक्षण के दौरान किसान के खेत पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
संयुक्त निदेशक कृषि बी.के. द्धिवेदी ने कृषि क्षेत्र का निरीक्षण कर किसानों द्धारा विभागीय योजनाओं की क्रियान्वित कार्यों का लिया जायजा। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित का भी आव्हान किया। इसके साथ ही किसान के खेत पर पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। द्धिवेदी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में हमारा भी योगदान महत्वपूर्ण है। पर्यावरण संरक्षण की रक्षा के लिए पौधारोपण करना वर्तमान की आवश्यकता है। पौधरोपण कर उसका संरक्षण जरूरी है। अभी पौधरोपण का उपयुक्त समय है।इस मौके पर कृषि पर्यवेक्षक सुमन सैन सहित प्रगतिशील किसान जयनारायण सांखला मौजुद रहे।
