आयुर्वेद विवि में लगाए 211 पौधे
शिव वर्मा. जोधपुर
आयुर्वेद विवि में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में पौधे लगाए गए। एक पेड मां के नाम अभियान के तहत भी पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। कुल 211 पौधे लगाए गए। राज्यपाल एवं कुलाधिपति के आदेशानुसार डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर “एक विद्यार्थी-एक पेड़” की संकल्पना के आधार पर विशाल वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।विश्वविधालय के कुलपति प्रोफेसर (वैद्य ) प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि कुलाधिपति के आदेश की पालना करते हुए आज विश्वविद्यालय परिसर में आयुर्वेद,होम्योपैथी एवं योग-नैचुरोपैथी के संकाय सदस्यों एवं छात्र छात्राओ ने सघन वृक्षारोपण किया ।
उन्होंने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान एक पर्यावरणीय और सामाजिक अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को पेड़ लगाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान के तहत लोग अपनी माँ के नाम पर पेड़ लगाकर इस अवसर को यादगार बनाएं , यह कार्य न केवल पर्यावरण को लाभ पहुँचाता है बल्कि यह माँ के प्रति सम्मान और प्यार भी प्रकट करता है।इस संकल्पना को माननीय कुलाधिपति के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में फलीभूत करने के लिए “एक पेड़ -एक विद्यार्थी ” अभियान शुरू किया गया, उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में 211 पौधों का रोपण किया गया। कुलसचिव प्रोफ़ेसर गोविंद सहाय शुक्ल ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं समस्त संबद्ध महाविद्यालयों में भी दिनांक 11.07.2024 को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अन्तर्गत “एक विद्यार्थी-एक पेड़” की संकल्पना के आधार पर विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। द्रव्य गुण विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान मे नवनिर्मित योग एवं नेचुरोपैथी महाविद्यालय, सुश्रुत सभागार, फार्मेसी एवं संविधान पार्क के सामने, हर्बल गार्डन में,शीशम,रोहीतक, करंज, कनेर, सर्पगंधा, सप्तपर्ण एवं शाल्मली के पौधे लगाए गए।इस अवसर पर द्रव्यगुण विभाग के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर चंदन सिंह, फार्मेसी निदेशक ड़ॉ विजयपाल त्यागी, हर्बल गार्डन प्रभारी डॉ राजेंद्र पुर्वीया, डॉ नरेंद्र राजपुरोहित, स्नातकोत्तर क्रिया शारीर विभाग के विभागाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा,, डॉ संगीता चाहर,डॉक्टर निकिता पवार,डॉ मनाली त्यागी एवं द्रव्य गुण विभाग एवं रस शास्त्र विभाग के स्नातकोत्तरएवं स्नातक अध्येताओ एवं फार्मेसी के कर्मचारियों ने पौधरोपण किया।
400 से अधिक पौधे लगाए
मारवाड़ मुस्लिम एज्युकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित माई खदीजा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान के अन्तर्गत विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल अजीज, जनरल सेक्रेटरी रिडमल खान मेहर, कोषाध्यक्ष नौशाद खान, सदस्य बशीर चिस्ती, अब्दुल रउफ अंसारी एवं अन्य सदस्याें द्वारा वृक्षारोपण किया गया। प्राचार्य रिजवान अली द्वारा बताया गया कि इस अवसर पर 350 विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफगण द्वारा 400 से अधिक पौधो का रोपण किया गया।
