पर्यावरण संरक्षण का बेहतरीन विकल्प है पौधारोंपण कार्य, पीपाड़ उपखंड कार्यालय के परिसर में किया पौधरोंपण
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
पीपाड़ शहर उपखंड अधिकारी दूदाराम हुड्डा ने उपखंड कार्यालय परिसर में पौधरोंपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि वृक्षारोपण का अर्थ है वृक्षों को लगाकर उन्हें संरक्षित करके उन्हे बड़ा करना। वृक्ष ही प्रकृति की अमूल्य संपदा है। हमें अधिक से अधिक पौधारोंपण करने को लेकर पहल करनी चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण में हमारा भी अहमं योगदान हो। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का होना महत्वपूर्ण है वृक्षों के लिए पौधारोंपण पर्यावरण संरक्षण का एक बेहतरीन विकल्प है। इस समय पौधारोंपण का भी उपयुक्त समय है। अधिक से अधिक पौधारोंपण को महत्व देना पर्यावरण संरक्षण को फायदा होगा। इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी रफीक अहमद कुरैशी, नायब तहसीलदार रामचंद्र, उपखंड कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी यशपाल चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजयसिंह पीपाड़ा, बाबुलाल, पीए दिलीपकुमार, नारायणराम, गोतम, धर्माराम सहित उपस्थित रहे।
भामाशाह बावरी ने सेवा कार्य के साथ मनाया जन्मदिन, लगाए पौधे
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भामाशाह हुकमाराम बावरी के जन्मदिन पर गौसेवा करते हुए एक सौ पौधे लगाकर संरक्षण का जिम्मा उठाया। जन्मदिन के अवसर पर 100 से ज्यादा छायादार पौधे लगाए गए और गायों को हरा चारा खिलाया गया। कई ग्रामीणों द्वारा माला व साफा पहनाकर तथा मुंह मीठा करवाते हुए जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान थानाराम भाटी, रामस्वरूप माली, महेंद्र माली, रामचंद्र मेघवाल, भभुतराम मेघवाल, बाबुसिंह, पूरनसिंह, अर्जुनराम, मनीष वैष्णव, रामेश्वर जाट, सीताराम नायक, सीताराम शर्मा, बीरबल बावरी, सत्तूराम माली, श्रवनराम बावरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हुकमाराम बावरी ने पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति को जन्मदिन पर अनावश्यक खर्च नहीं करके पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण को बढ़ावा देने को लेकर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
राउमावि खोजनागर में 101 पौधे लगाएं, पौधे हमें बहुत कुछ देते है : भंवरिया
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
हरियाढाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोजनागर में गुरुवार को शिक्षकों एवं विद्यार्थी ने मिलकर 101 पौधों लगा कर संरक्षण का जिम्मा लिया।
संस्था प्रधान हनुमानराम भंवरिया ने कहा कि पौधे हमें बहुत कुछ देते हैं हम भी कुछ देना सीखे पौधों से छाया, लकड़ी, फल, फूल व ईंधन सहित कई वस्तु मिलती है लेकिन नए पौधे लगाकर उनका संरक्षण करके हम भी कुछ देते हुए बेहतर पर्यावरण बना सकते है। भंवरिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय परिसर को हरा भरा करने को लेकर गुरुवार को पर्यावरण प्रेमी पारसराम अडिंग के सहयोग से ही 101 पौधों का रोपण किया गया। जिनमें नीम, खारी बादाम, मीठी बादाम, कनेर, शीशम, जामुन, अशोक, अमरुद, गुलमोहर, बोगन, बेलिया, बेलपत्र व बरगद सहित विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य हनुमान भंवरिया, मदनलाल कामड़, चेतन प्रकाश, दलाराम, व.अ. अशोक बोराणा, ओमप्रकाश गौड़, देवेंद्र पटेल, आनंदराम, हरिसिंह, बगदाराम, प्रतीका, किसनाराम अडिंग, महिपाल भादू,नरेंद्र खोजा, किशोर खोजा, महिपाल अडिंग, मोहनराम व रामकरण अड़िग सहित कई ग्रामीण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
