सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
युवा संत कल्याण रामस्नेही मादलिया के 25 वें जन्मदिन पर जोधपुर में बुधवार को रक्तदान शिविर गौ पूजन तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा।
युवा गुरु भक्तों ने बताया कि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजकीय आयुर्वेद कालेज मंगरा पूंजला जोधपुर कल्याण रामस्नेही के जन्मदिन को लेकर सुमित्रा सेवा संस्थान की ओर से आयोजित विशाल रक्तदान शिविर जोधपुर मंगरा पूंजला में आयोजित होगा। जिसमें गौ पूजन व वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इसको लेकर मंगलवार को एक बैठक का आयोजन कर सभी कार्यकर्ताओं ने आवश्यक तैयारियां पूरी करने में जुट गए। इस कार्यक्रम में सभी रक्तदाताओं का विशेष सम्मान भी किया जाएगा।
