अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
महात्मा गांधी चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर हिम्मताराम भाकल द्वारा एमएससी नर्सिंग पूर्ण होने के उपरांत उनका रिसर्च आर्टिकल “वर्ल्ड जर्नल ऑफ एडवांस हेल्थकेयर रिसर्च” जैसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित होना महात्मा गांधी चिकित्सालय के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ फतेहसिंह भाटी, डॉ कमलेश पुरोहित, डॉ नारायण गौड़, डॉ नरेन्द्र सक्सेना, नर्सिंग अधीक्षक अरविन्द परिहार, रेखा रानी पुरोहित, जितेन्द्र गहलोत, भगवान सिंह, महीपाल सिंह राठौड़, दुर्गसिंह राजपुरोहित , जीवन पंवार, संजयदान, सुरेन्द्र चौधरी, हरिश सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर अध्यक्ष जगदीश जाट और पूरी टीम ने मिठाई खिलाकर बधाई प्रेषित की।
