Explore

Search

Sunday, April 6, 2025, 10:55 am

Sunday, April 6, 2025, 10:55 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सीवरेज प्रणाली के सही उपयोग व स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत आर.यू.आई.डी.पी. संभाग जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय माथुर के मार्गदर्शन में सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता इकाई द्वारा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सैक्टर 9 में लोगों को परियोजना कार्यों से होने वाले लाभ के के बारे में जानकारी देते हुए सीवरेज प्रणाली के बेहतर उपयोग व सुचारू संचालन के बारे में बताया।
रूडिप कैप से सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतलाल सारण ने लोगों को बताया कि क्षेत्र में परियोजना के तहत सीवरेज प्रणाली के सुद्वढिकरण कार्य कर घरों के स्नानघर, रसोईघर व शौचालय के व्यर्थ जल को सीवर लाईन से जोडा गया है। सभी को ध्यान रखना होगा कि स्नानघर व बाथरूम से कचरा सीवर लाईन में नही जाना चाहिए इससे सीवर लाईन अवरूध हो जाती जिससे घरों के आस-पास गन्दा पानी ठहराव होने के कारण मक्खी व मच्छर पनपते से डेंगू, मलेरिया व अन्य दुषित जल जनित रोग हो सकते हैं अतः सभी घर के रसोई व बाथरूम के आउटलेट पर जाली लगाएं, सब्जियों के टुकडे , जूठन, कचरा इत्यादि को नालियों में प्रवाहित नहीं करें ।
कार्यक्रम में उपस्थित ए.एस.डी. धीरेन्द्र वैष्णव नें स्वच्छता व साफ-सफाई के महत्व को समझाया। चर्चा के दौरान लोगों को परियोजना कार्यों से संबंधित सुझाव व शिकायत के लिए टोल फ्री नं. 9828018303 के बारे में जानकारी दी।  कार्यक्रम में रूडिप के अन्तर्गत इंटर्नषिप कर रही इंजीनियरिंग की छात्राओं ने सहभागिता निभाई।
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment