आरोपी गिरफ्तार
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के धर्म कांटा क्षेत्र में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक युवक को अवैध रूप से स्मैक बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। मामले की जाँच पीपाड़ एसएचओ द्वारा की जा रही है।
बोरुंदा थानाधिकारी देवकिशन ने बताया कि कस्बे के धर्म कांटा क्षेत्र में एक युवक द्वारा अवैध रूप से स्मैक बेचने व खरीदने की इतला मिली। जिस पर मौके पर पहुंच कर रामदेव पुत्र अमरदास जाति वैष्णव निवासी बोरुंदा से पूछताछ की। जिस पर संदेह होने पर पुलिस ने जांच पड़ताल की जिसमें उसके कब्जे से अवैध रूप से 8.74 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध रूप से स्मैक बेचने व खरीदने के मामले में कार्यवाही की गई। वही मामले की विस्तृत एवं अग्रीम अनुसंधान पीपाड़ पुलिस थानाधिकारी चुन्नीलाल द्वारा की जा रही है।
