पंकज जांगिड़. जोधपुर
नागौरी गेट के बाहर, कागा तीर्थ मार्ग स्थित उत्तम आश्रम (आचार्य पीठ) में परम उत्तम प्रभु आद्य आचार्य स्वामी हरिराम महाराज की असीम कृपा से डॉ. स्वामी श्री रामप्रकाशाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आज शनिवार को प्रातः 7 बजे से श्री रामचरितमानस का सस्वर अखण्ड पारायण से आगाज हुआ।
आश्रम के संत सुखदेव प्रसाद वैष्णव ‘योगाचार्य’ ने बताया कि 21 जुलाई, रविवार को प्रातः 8 बजे परायण विराम, प्रातः 8 बजे गुरु पूजन (व्यास पूजन), गद्दी एवं खड़ाऊ पूजन, प्रातः 11 बजे से सत्संग, भजन- संकीर्तन एवं प्रसादी का आयोजन होगा।