Explore

Search

Monday, April 21, 2025, 2:09 pm

Monday, April 21, 2025, 2:09 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

पांच रेलवे स्टेशनों पर दस लिफ्ट लगाने का काम अंतिम चरण में

Share This Post

-बाड़मेर,मेड़ता रोड,डेगाना,रेन व डीडवाना स्टेशनों पर लग रही दो-दो लिफ्ट
-यात्रियों को आवागमन में होगी सुविधा

राखी पुरोहित. जोधपुर

यात्री सुविधाओं में विस्तार के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के पांच रेलवे स्टेशनों पर दस लिफ्ट की स्थापना की जा रही है।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलयात्रियों के एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आवागमन की सुविधा हेतु जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड जंक्शन,रेन,डेगाना,डीडवाना,
और बाड़मेर रेलवे पर लगभग पांच करोड़ रुपए की लागत से दो-दो लिफ्ट स्थापित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसमें से मेड़ता रोड जंक्शन और डेगाना स्टेशनों पर लिफ्ट लगाने का कार्य लगभग पूरा करवा लिया गया है जबकि अन्य स्टेशनों पर भी कार्य अंतिम चरण में है।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार इन स्टेशनों पर लगने वाली यह दस लिफ्टें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगने वाली लिफ्टों के अलावा है तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भी पुनर्विकास वाले स्टेशनों पर लिफ्ट का प्रावधान अलग से है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट लगने से खासकर दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफॉर्म पार करने में आसानी होगी। गौरतलब है कि इसमें सर्वाधिक सुविधा रेन रेलवे स्टेशन से बुटाटी धाम जाने के लिए विभिन्न प्रदेशों से आने वाले लकवाग्रस्त व दिव्यांग यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म तक आवागमन में राहत मिलेगी और उनका सफर आसान होगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment