राखी पुरोहित. जोधपुर
योगदा सत्संग समिति के अभयगढ़ एयरफोर्स स्थित ध्यान केंद्र में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षपूर्वक एवं उल्लास के साथ मनाया गया। गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर परमहंस योगानंद का सभी भक्तों द्वारा निष्ठापूर्वक ध्यान एवं पूजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा भक्ति संगीत एवं ध्यान द्वारा अपने महान गुरुओं का स्मरण किया गया। गुरुजी द्वारा लिखित साहित्य के कुछ अंशों का भी वाचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में भक्तों द्वारा अपने महान गुरु को पुष्पांजलि प्रदान की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।
