Explore

Search

Monday, April 21, 2025, 8:46 am

Monday, April 21, 2025, 8:46 am

LATEST NEWS
Lifestyle

डीआरएम ने की डेगाना-रतनगढ़ सेक्शन में संरक्षा मानकों की जांच

Share This Post

-यात्री सुविधाओं के उन्नयन व संरक्षण के निर्देश
-अमृत भारत स्टेशन योजना के निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच

राखी पुरोहित. जोधपुर

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को जोधपुर मंडल के डेगाना-रतनगढ़ रेल मार्ग और रेलवे स्टेशनों का सेफ्टी निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उन्होंने डेगाना व सुजानगढ़ रेलवे स्टेशनों के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कराए जा रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इन स्टेशनों पर उन्होंने निर्माण कार्यों का बारीकी से जायजा लिया और निर्माण एजेंसियों को गुणवत्ता के उच्च मानकों के अनुरूप कार्य के निर्देश दिए।

उन्होंने इस दौरान जानकारी दी कि रतनगढ़ से जोधपुर स्टेशनों के बीच रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद इस मार्ग पर गुड्स ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया गया है और शीघ्र ही पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा।

डीआरएम ने डेगाना,किरोदा, बड़ी खाटू,छोटी खाटू,पीरवा,खुनखुना,मारवाड़ बलिया,डीडवाना,सांवराद,बालसमंद, लाडनूं और सुजानगढ़ रेलवे स्टेशनों पर सेफ्टी निरीक्षण किया और इनसे जुड़े सभी मानकों की बारीकी से जांच की तथा कर्मचारियों को सेफ्टी को लेकर सदैव सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर सुरेश नेहरा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितेश मीणा सहित बड़ी संख्या में निरीक्षक व कर्मचारी थे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment