Explore

Search

Monday, April 21, 2025, 8:48 am

Monday, April 21, 2025, 8:48 am

LATEST NEWS
Lifestyle

महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती पर 200 कुंडीय महायज्ञ 2 से

Share This Post

पंकज जांगिड़. जोधपुर

आर्य समाज मंदिर महर्षि पाणिनि नगर जोधपुर की रजत जयंती पर 2 व 3 अगस्त को विशाल आर्य सम्मेलन एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व योगीराज श्रीकृष्ण की सनातन परंपरा के संवाहक, युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर 4 अगस्त, रविवार हरियाली अमावस्या को 200 कुंडीय महायज्ञ का अंतरराष्ट्रीय प्रचारक स्वामी सच्चिदानंद, स्वामी ओमानंद सरस्वती, आचार्य वरुण देव, डॉ. रामनारायण शास्त्री, भजनोपदेशक पं. दिनेश पथिक के विद्वत् सानिध्य में आर्य समाज मंदिर महर्षि पाणिनि नगर, महर्षि दयानंद सरस्वती स्मृति भवन न्यास एवं समस्त आर्य समाज जोधपुर व आर्य वीर दल जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में गोकुल जी की प्याऊ स्थित महर्षि पाणिनि नगर आर्य समाज मंदिर में आयोजन होने जा रहा है।

प्रधान वीरेंद्र जांगिड़ ने बताया कि 28 जुलाई, रविवार को प्रातः 7 से 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल से चैनपुरा, माता का थान, पूंजला, मंडोर क्षेत्रद्ध सनातन धर्म चेतना वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली आचार्य वरूण देव, महर्षि दयानंद सरस्वती स्मृति भवन न्यास के मंत्री आर्य किशनलाल गहलोत व कार्यक्रम संयोजक आर्य जयसिंह गहलोत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी

महर्षि पाणिनि नगर आर्य समाज मंदिर के मंत्री करणसिंह भाटी ने बताया कि प्रधान वीरेंद्र जांगिड़ एवं समस्त पदाधिकारियों की मेजबानी में 12 से 31 जुलाई तक सुबह 7 से 8 बजे तक वृहद वृष्टि यज्ञ का आयोजन हो रहा हैं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment