आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने की अंतिम तिथि 1 अगस्त
पंकज जांगिड़. जोधपुर
पाल रोड, अरिहंत नगर स्थित श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति की समिति के अध्यक्ष रामदीन शर्मा की अध्यक्षता में समिति के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की मेजबानी में बैठक आयोजित हुई। जिसमें 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मनाने का निर्णय लिया गया।
समिति की महिला उपाध्यक्ष नलिनी राजोत्या ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं व बारहवीं में 80 प्रतिशत या अधिक अंक, स्नातक में 70 प्रतिशत या अधिक अंक, उच्च स्नातक में 60 प्रतिशत या अधिक अंक तथा खेलकूद, प्रतियोगी परीक्षा द्वारा चयनित, कला, शिल्प, लेखन आदि क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभावान आवश्यक दस्तावेज के रूप में अपनी अंकतालिका/प्रमाण पत्र व फोटो मोबाइल नंबर सहित 1 अगस्त तक समिति के अध्यक्ष रामदीन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशाराम जांगिड़, महिला उपाध्यक्ष डॉ. नलिनी राजोत्या, सचिव जसराज सुथार, कोषाध्यक्ष उदाराम सुथार, संरक्षक इन्दु शर्मा व मंजूलता शर्मा, प्रचार मंत्री उत्तम कुलरिया, संगठन मंत्री कैलाश जायलवाल को जमा करवा सकते हैं।
