सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खरीफ कि फसलों में कातरा कीट के प्रकोप को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण कर किसानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खारिया खंगार, पालड़ी सिद्धा व रतकुड़िया क्षेत्र की खरीफ फसलों बाजरा, मूंग व ग्वार तथा सब्जियों कि फसलों मे कातरा कीट का प्रकोप को देखते हुए कृषि विभाग की टीम ने सर्वे किया तथा किसानों को विभागीय सिफारिश अनुसार नियंत्रण करने की सलाह दी। इसमें सहायक कृषि अधिकारी रामदेव, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक महेन्द्र भंवरिया, कृषि पर्यवेक्षक रामनरेश ईनाणिया एवं कृषक अशोक, गणेशराम, मुकेश ओमप्रकाश, राजकुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
