बीटन की दोनों स्कूलों व ग्राम पंचायत परिसर में
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
हरियाला राजस्थान अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीटन, कमला नेहरू शिक्षण संस्थान बीटन एवं ग्राम पंचायत में बुधवार को जगदम्बा लाइम स्टोन & मिनरल्स बीटन की तत्वाधान में परिसरों में वृक्षारोपण विद्यार्थी व ग्रामीणों को 600 से अधिक छायादार पौधें जिसमें गुल मोहर, बादाम, सीसम, नीम, पीपल, अशोका, सफेदा, शिरष, बिल पत्र सहित विभिन्न किस्म के वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुमन, व्याख्याता राजेंद्र धोलिया, एवं वृक्षारोपण प्रभारी रामकुंवार सहित अध्यापकगण और सरपंच पुरूषोतम, शंकरलाल, हरदेवराम, रामलाल खदाव, जोराराम, मदनलाल, रामकिशोर सियाग, वार्डपंच बक्साराम, प्रभुराम, सुरेश ग्वाला, महेंद्र बडियार, महेंद्र, कैलाश गोदारा , मनीष बडियार, हेमन्तपाल, नवीन, सुशील ग्वाला, रविन्द्र, मानवेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, रामपाल, भरत, रविंद्र, सरिता, ममता, मंजु, ममता जाट, सुमन सहित ने पौधारोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया।
