राखी पुरोहित. जोधपुर
अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम का राष्ट्रीय अधिवेशन 20-21-22 सितम्बर को मुम्बई में करने की घोषणा आयोजित बैठक में सर्व सहमति से की गई। संस्था के शाखा प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा की अध्यक्षता में उनके निवास लोढा केस्टोरिया मुम्बई आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन “हर्षदर्शी”-उदयपुर, राष्ट्रीय महामंत्री मनोज जैन मनोकामना-झाबुआ, राष्ट्रीय संरक्षक राजेन्द्र कांठेड-नागदा जं., कर्नाटक-अध्यक्ष डाॅ. प्रकाश दक-मैसूर, संरक्षक व मध्यप्रदेश अध्यक्ष दिनेश जैन-रतलाम,, राष्ट्रीय सहमंत्री अमित मरडिया-चेन्नई धनराज विनायकिया आदि ने अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए विचार-विमर्श व कई निर्णय लिए गए। । उल्लेखनीय है कि जैन साहित्य संगम का राष्ट्रीय अधिवेशन-2024 मुम्बई महानगर में 20-21-22 सितम्बर को लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है , जिसमें देश-विदेश से कई साहित्यकार-कवि भाग लेंगे ।
