Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 6:17 pm

Sunday, April 20, 2025, 6:17 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

पूर्व नरेश गजसिंह, हेमलता राजे, सैनाचार्य और राजेश भैरवानी ने लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Share This Post

उम्मेद भवन पैलेस की तलहटी और तालाब किनारे लगाए सैकड़ों विभिन्न प्रजाति के पौधे

राखी पुरोहित. जोधपुर

पूर्व नरेश गजसिंह, पूर्व महारानी हेमलता राजे और सैनाचार्य अचलानंद गिरि महाराज ने गुरुवार को सुबह उम्मेद भवन की तलहटी एवं तालाब के किनारे सैकड़ों पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा की पहल की। इस मौके पर श्री जागृति संस्थान के अध्यक्ष राजेश भैरवानी ने भी पूर्व नरेश गजसिंह के सान्निध्य में पौधे लगाए।

पूर्व नरेश गजसिंह के निजी सचिव जगत सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रारम्भ में गज सिंह ने सबसे पहले पौधरोपण किया। बाद में पूर्व महारानी हेमलता राजे ने भी पौधा लगाया। इस अवसर पर गज सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति को बचाने के लिए सभी को पौधरोपण करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर “हरियालो मारवाड़ ” का सन्देश देते हुए कहा कि सभी को आगे आकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे ताकि मारवाड़ हरा भरा हो सकेगा । उन्होंने कहा कि तालाब के किनारे किनारे काफी लोगो ने भागीदारी निभाकर पौधे लगाये। इस तरह के पौधरोपण कार्यक्रम समय समय पर आगे भी जारी रहेंगे । इस एरिया को विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाकर हरा-भरा किया जाएगा ।

पहले यहां बबूल थे उनको निकाला गया अब इसे नेचर पार्क का रूप देंगे। अलग-अलग वैरायटी के पौधे लगाए जाएंगे। इससे यहां वातावरण भी अच्छा रहेगा ,पक्षी भी यहा निवास बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हरा भरा होने पर पर्यटक भी इस तरफ आकर्षित होंगे, तालाब का यह क्षेत्र बहुत ही सुंदर एरिया बन पाएगा। उन्होंने इस में भागीदारी के लिए उम्मेद भवन पैलेस होटल, हाउस होल्ड , मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट, बाल समन्द लेक पैलेस, पोलो से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों, विभिन्न संस्थाओं व नागरिको की भागीदारी के लिए उनका आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर  हेमलता राजे ने कहा कि महाराजा गजसिंह के मार्गदर्शन व सैनाचार्य अचलानन्द महाराज के सानिध्य में सैकड़ो लोग पौधारोपण कार्य से जुड़े ।

उत्साह से सैकड़ो लोगों ने निभाई पौधारोपण में भागीदारी 

पौधरोपण कार्यक्रम में उत्साह के साथ सैकड़ों लोगो ने पौधे लगाये । पौधरोपण में ब्रिगेडियर शक्ति सिंह, उम्मेद भवन पैलेस होटल के महाप्रबंधक मनु शर्मा, निलेश विलियमसन, मीना बिश्नोई , अनन शर्मा , अमित कुमार चौधरी , गौरव समतानी, दिलीप जैन, केशव सिंह व अन्य, पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, हाऊस होल्ड से फारूख अहमद , दिलीप सिंह, प्रीति शर्मा, जितेन्द्र सिंह, उम्मेद सिंह, भंवर सिंह, भंवर सिंह शेखावत, हरि सिंह, ओमप्रकाश जयपाला, प्रदीप गंगवानी , गिरीश कल्ला, दिनेश जोशी, दिलीप रंगा, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र गुचिया, मनोज मालपाणी, लियाकत अली, जसवन्त सिंह राठौड़, मेहरानगढ म्युजियम ट्रस्ट से डॉ महेन्द्र सिंह तंवर, शैलेश माथुर, सुनील लघाटे, कल्पना चाम्पावत, किशन वीर सिंह, सुनयना राठौड़, पोलो आफिस से इन्द्रजीत सिंह नाथावत, डॉ महेन्द्र सिंह राठौड़ , पेहप सिंह भलासरिया , अनिल, बाल समन्द लेक पैलेस से जितेन्द्र सिंह , प्रदीप सिंह राठौड़ सहित सैकड़ों लोगों ने पौधरोपण किया।

इन्होंने भी किया पौधारोपण

पौधरोपण कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह लीलिया, भोपाल सिंह बड़ला , रतन सिंह चाम्पावत , भोपाल सिंह उदावत ,रणजीत सिंह ज्याणी, रघुवीर सिंह भदावत ने भी भागीदारी निभाई ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment