Explore

Search

Monday, April 21, 2025, 3:13 am

Monday, April 21, 2025, 3:13 am

LATEST NEWS
Lifestyle

विहिप के 60 वर्ष पूर्ण होने पर हुई संगोष्ठी, वक्ता ने कहा भारत अब रामराज्य की बढ़ रहा 

Share This Post

अरुण कुमार माथुर. जोधपुर

विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस जन्माष्टमी तक षष्टि पूर्ति महोत्सव मनाया जा रहा है । इस अवसर पर केंद्रीय कार्यसमिति की 4 दिवसीय बैठक शुरू हुई ।
गुरुवार शाम माहेश्वरी जनउपयोगी भवन रातानाडा में शहर के प्रबुद्ध जन की संगोष्ठी आयोजित की गई।
प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी ने बताया कि सुरसागर रामद्वारा महंत डॉ रामप्रसाद महाराज के सानिध्य में , समाजसेवी राधेश्याम रँगा के मुख्य अतिथि व डॉ राम गोयल की अध्यक्षता में विहिप राष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा व मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार थे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि रामराज्य की ओर बढ़ रहा है भारत अब नवनिर्माण की कहानी लिख रहा है । समरसता भाव मे गाँव मे लोग हिन्दू हिन्दू सहोदरा का भाव अब पुनः स्थापित कर रहे हैं । राम मंदिर से लोगो मे आस्था का भाव जागृत हुआ और हर तरफ राममय वातावरण बताता है कि हम रामराज्य की बढ़ चुके हैं । राम दरबार मे कोई vip नही हर गाँव से ईंट आई तो लोगो की आस्था व भावना जुड़ी हुई है। करोड़ो लोगो ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखा जो एक ऐतिहासिक था ।
इस अवसर पर विहिप के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री विनायकराव देशपांडे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ दिनेश कुमार राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ,वरिष्ठ अधिकारी अधिवक्ता सेवानिवृत्त न्यायाधीश डाक्टर्स व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विहिप सहित जुड़े संगठनों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment