Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 6:17 pm

Sunday, April 20, 2025, 6:17 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर कृषि खंड की मासिक कार्यशाला आयोजित

Share This Post

कीट व्याधि सर्वे कर किसानों को समय पर उपयोगी जानकारी देवें : डाॅ. मटोरिया

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

शुक्रवार को कृषि अनुसंधान संस्थान केन्द्र मण्डोर के सभागार कक्ष में जोधपुर कृषि खंड मासिक कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें कृषि अधिकारियों व कृषि विशेषज्ञों ने लिया भाग। इस कार्यशाला में खरीफ फसल बुवाई प्रगति, कीट रोग प्रकोप, माह अगस्त में खरीफ फसलों में किए जाने वाले सामयिक कार्यों, कृषि आदान उपलब्धता आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार खण्ड जोधपुर डा. जी.आर. मटोरिया ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी नियमित खेतों पर भ्रमण कर कीट रोग प्रकोप का सर्वे करे व प्रभावी नियंत्रण करवाने के लिए किसानों को समय-समय सुझाव दें। विभागीय विभिन्न योजनाओं में भी आवंटित लक्ष्यानुसार तीव्र प्रगति सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिया। विभागीय सभी योजनाओं में किसानों को लाभान्वित कर प्रगति समय पर सुनिश्चित करें। फिल्ड स्टाॅफ के अधिकारी क्षेत्र में नियमित भम्रण कर पौधसंरक्षण के उपाय समय-समय किसानों को सुझाव देने के कार्य को प्राथमिकता से करने हेतु विस्तार से चर्चा की। डा.मटोरिया ने विभिन्न कृषि आदान कीटनाशी, उर्वरक, बीज की गुणवता सुनिश्चित करने के लिए नियमित आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर अधिक से अधिक नमूने आहरण करने हेतु आदान कृषि निरीक्षकों को निर्देशित किया। इस कार्यशाला में कृषि अनुसंधान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों ने सभी अधिकारियों को माह अगस्त में खरीफ फसलों में किये जाने वाले समसामयिक कार्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment