सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा ग्राम पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को नए आए ग्राम विकास अधिकारी भजनलाल विश्नोई का स्वागत किया वहीं यहां से स्थानांतरण होकर गए ओमप्रकाश सोलंकी का भी अभिनंदन किया।
ग्राम पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को करीब 3 वर्षों तक सेवाएं देने वाले ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश सोलंकी का अन्यत्र स्थानांतरण होने पर अभिनंदन किया गया वहीं नए आए ग्राम विकास अधिकारी भजनलाल बिश्नोई ने कार्यभार ग्रहण किया तो उनका भी लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सरपंच हनुमानसिंह राठौड़, सरपंच संतोष दाधीच, ग्राम सेवा सहकारी के विक्रमसिंह, समिति उपाध्यक्ष प्रकाश भंवरिया, वार्डपंच बक्साराम कच्छावा, वार्डपंच हरिसिंह भाटी, उप सरपंच अब्दुल वहीद कुरैशी, छोटूराम, पुकदान, भागीरथ सुथार, वार्डपंच जगदीश जीनगर, यशराज दाधीच, वार्ड पंच डुंगरराम मेघवाल, पटवारी नैनाराम खोजा, जाट समाज अध्यक्ष गोपाराम भंवरिया, मंगराज शर्मा, रामकिशोर, महेश दाधीच, ऊंकारराम बेलदार व राजेंद्र नाथ सहित कई ग्रामीणों ने अन्यत्र स्थानांतरण हुए ओमप्रकाश सोलंकी को माला व साफा पहनाकर कर अभिनंदन किया वहीं नए आए ग्राम विकास अधिकारी भजनलाल विश्नोई को भी साफा पहनाकर स्वागत किया।
