Explore

Search

Monday, April 21, 2025, 3:08 am

Monday, April 21, 2025, 3:08 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम-राजस्थान का शपथ-ग्रहण समारोह उदयपुर में 28 को 

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

जैन कवि-साहित्यकारों की प्रतिनिधि संस्था अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम की राजस्थान इकाई का शपथ-ग्रहण समारोह उदयपुर में 28 जुलाई को महाप्रज्ञ विहार में होगा ।
राजस्थान प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि शासनश्री मुनि सुरेशकुमार, मुनि संबोधकुमार “मेधांश” व मुनि सिद्धप्रज्ञ “उज्जैन” के सानिध्य में आयोजित हाेने वाले इस समारोह में जैन साहित्य संगम-राजस्थान के अध्यक्ष सागरमल सर्राफ कार्यकारिणी को राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि जगदीप जैन “हर्षदर्शी” शपथ दिलाएंगे ।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयसिंह नाहटा, राष्ट्रीय महामंत्री मनोज जैन मनोकामना, राष्ट्रीय संरक्षक राजेन्द्र कांठेड, मध्यप्रदेश अध्यक्ष दिनेश जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निर्मल “नीर”, मध्यप्रदेश-सचिव चंदा डाँगी, संरक्षक जवेचंद भंडारी, राजस्थान प्रवक्ता धनराज विनायकिया विशेष अतिथि होंगे । समारोह में उदयपुर नगर की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहेंगे ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment