सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय बोरुंदा के परिसर में शनिवार को कनिष्ठ अभियंता जगराम मीणा की टीम ने पौधरोपण करते हुए सार संभाल का जिम्मा उठाया।
कनिष्ठ अभियंता जगराम मीणा ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल भेंदा के निर्देशन में जोधपुर डिस्कॉम में पौधा रोपण हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत बोरुंदा डिस्कॉम परिसर एवं जीएसएस पर 150 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधें लगाए गए। वहीं बोरुन्दा सहायक अभियंता राजेश देवड़ा व कनिष्ठ अभियंता बोरुन्दा द्वारा अलग अलग जीएसएस पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता जगराम मीणा, एआरओ मनीष काला, सुशील कुमार ठोलिया, हुकमसिंह, रामशिंवर माली, मनीष भाटी, निखिल गुर्जर, सागर भाटी व कई डिस्कॉम के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान मीणा ने सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी सार संभाल करना भी जरूरी है।
