प्रतिमाह 15000 से 25000 करीब 85 गौशालाओं में सहयोग
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
गोभक्त भामाशाह सेठ रायचंद छाजेड़ ने बोरुंदा, हरियाढाणा, रणसीगांव, गगराना, बीटन व पुंदलू सहित आधा दर्जन से अधिक गौशालाओं की व्यवस्थाओं को देखते हुए प्रतिमाह 15000 से 25000 रुपए सहयोग देने की घोषणा जारी रखने की बात कही।
भामाशाह सेठ रायचंद छाजेड़ निवासी बलुंदा बैंगलौर व उनकी टीम बोरुंदा के रूप सुकून गौशाला में शनिवार दोपहर को पहुंचकर वहां के अध्यक्ष रिखबचंद कोठारी सहित विभिन्न सदस्यों से मिलकर आवश्यक सुझाव देते हुए गौशाला में गायों की संख्या बढ़ाने तथा गीर सहित अच्छी नस्ल के सांड रखने का आह्वान किया तथा उन्होंने बताया कि अगर गायों की संख्या बढ़ती है तो अनुदान भी बढ़ा दिया जाएगा। गायों की स्थिति अच्छी होने पर उन्होंने संतोष भी जताया। इस दौरान उनके साथ प्रकाश लोढ़ा पूर्व सरपंच नाड़सर, दीपक भंडारी, मोहनलाल गांधी, सुमतिचंद बाफना, स्थानीय गौशाला अध्यक्ष रिखबचंद कोठारी, सचिव हरिसिंह भाटी, बक्साराम कच्छावा, बहादुरसिंह राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, रामकिशोर शर्मा, मुकेश कोठारी, राजू गुर्जर व सोहनलाल सहित ग्रामीण की उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि भामाशाह रायचंद छाजेड़ प्रतिमाह करीब 85 से अधिक गौशालाओं को अनुदान 15000 से 25000 रुपए दे रहे है। वहीं भामाशाह रायचंद छाजेड़ 88 वर्ष की उम्र के बावजूद विभिन्न गौशालाओं की व्यवस्थाओं को देखकर कहीं से भी साॅल या साफा का सम्मान नहीं लेकर सभी गौशालाओं संचालकों व गौभक्तों को गौसेवा के लिए धन्यवाद दिया।
