राखी पुरोहित. जोधपुर
प्रसिद्द ज्योतिष, विद्वान् एवं समाजसेवी पंडित नरेंद्र शर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही सर्व ब्राह्मण समाज और सिंधी समाज में शोक की लहर छा गई । उनका अंतिम संस्कार शाम 5 बजे कर दिया गया। उनके पुत्र संजय शर्मा ने बताया कि पंडित नरेन्द्र शर्मा का जन्म मीरपुर खास (सिंध) में हुआ था। वे नसरपुरी सिंधी सारस्वत ब्राह्मण मंडल के संरक्षक रहे। इसके अलावा वे सिक्स रेजिमेंट्स आर्मी फोर्स (एयरफोर्स सल्पलायर) से सेवानिवृत रहे थे। उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उन्हें ब्राह्मण समाज द्वारा और झूलेलाल युवा मंडल लाइफटाइम अचीवमेंट पुरुस्कार से नवाज़ा गया और संत नामदेव रत्न पुरुस्कार, बाबा रामापीर मंदिर, स्वामी टेऊँराम, संत गिरधारीलाल सहित कई संतो महंतो द्वारा सम्मानित किए गए । सिंधी सामूहिक जनेऊ संस्कार सम्मेलन में भी उनकी सेवाएं रही। उन्होंने अपने पूजनीय संत गोधुराम साईं के मेले का लम्बे समय तक उत्सव मनाने में भागिधारी निभाई।
